JABALPUR-Rail Track Theft Case : जबलपुर के शहपुरा-भिटौनी के बीच लगभग 45 टन से ज्यादा पटरी चोरी के मामले में जबलपुर आरपीएफ थाने में पदस्थ एसआई सुनील मिश्रा की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है इससे पहले शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया। हालांकि न्यायालय से सुनील मिश्रा को जमानत मिल गई। मामले में एसआई का नाम सामने आने के बाद हड़कंच मचा है। इस पूरे मामलें में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई बड़े चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते है। दरअसल, पटरी चोरी मामले में एक-एक कर कई बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। जानकारी सामने आने के बाद जबलपुर रेल मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे जोन और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। अब तक आरपीएफ की जांच में इंजीनियरिंग विभाग के दो कर्मचारी, एक इंजीनियरिंग विभाग का ठेकेदार के अलावा ट्रक ड्राइवर, ट्रक मालिक, फैक्ट्री मैनेजर का नाम सामने आया है।
ट्रेक से निकाली गई पुरानी पटरियों को ट्रक ड्राइवर पीर मोहम्मद ने किया चोरी
जानकारी के मुताबिक भिटौनी स्टेशन के पास 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच लगभग 600 मीटर की रेल पटरिया बदली गई थी, इसके बाद पुरानी पटरियों को बदलकर यार्ड में रखना था। लेकिन इससे पहले ही चोर पटरियों को चुरा कर ले गए। मामला सामने आने के बाद जब आरपीएफ ने इसकी जांच शुरू की तो ट्रक ड्राइवर पीर मोहम्मद को तो गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी अभी भी आरपीएफ की गिरफ्त से बाहर है। वही इस मामलें में RPF ने भोपाल के मंडीदीप से इंजीनियर के गोदाम से चोरी की गई रेल पटरियाँ बरामद की है।