SCAM: मेडिकल के छात्र को मिल रही 8वीं की छात्रवृत्ति, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

आईपीएल

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के शिक्षा विभाग (education Department) में लगातार छात्रवृत्ति घोटाले (Scholarship scam) की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला अब प्रदेश के मंदसौर (mandsaur) जिले से सामने आया है। इस घटना के बाद कलेक्टर (collector) सहित आला अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

दरअसल मंदसौर जिले के एमबीबीएस (MBBS) छात्र द्वारा शिकायत की गई कि उसे छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब इस मामले की जांच की गई तो पाया गया कि एमबीबीएस छात्र का नाम 8वीं कक्षा की छात्रवृत्ति में दर्ज है। इतना ही नहीं उस पर छात्रवृत्ति की रकम भी निकाली जा रही है। इस घोटाले के सामने आने पर आशंका जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम पर फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति की राशि का घोटाला किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi