कांग्रेस MLA डागा के ठिकानों पर IT रेड, 450 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पर्दाफाश

डागा

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pardesh) के बैतूल (betul) से कांग्रेस विधायक निलय डागा (nilay daga) के घर चौथे दिन भी करवाई जा रही है। आयकर विभाग की टीम (IT Team) द्वारा सोमवार शाम की गई कार्रवाई में कांग्रेस विधायक डागा के घर से 450 करोड रुपए की अघोषित संपत्ति सामने आई है। इसके साथ 9 बैंक लॉकर (bank locker) भी मिले हैं। जिसकी छानबीन जारी है।

दरअसल सोमवार को आईटी विभाग ने कांग्रेस विधायक निलय डागा के बैंक लॉकर सहित परिवार के संबंधित कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिसके बाद देर शाम आयकर विभाग की टीम को डागा के पास से 450 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला। जिसमें 44 लाख रुपए से अधिक की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi