School Fees: मनमानी फ़ीस को लेकर अभिभावक संघ का जल सत्याग्रह

Kashish Trivedi
Published on -
School Fees

जबलपुर, संदीप कुमार। निजी स्कूलों(Private schools) के द्वारा मनमाने ढंग से फ़ीस(fees) वसूलने और ऑनलाइन क्लासेस(online classes) के नाम पर बेवजह फीस वसूलने के खिलाफ मध्यप्रदेश अभिभावक संघ(Madhya Pradesh Parent Association) ने मंगलवार को नर्मदा(Narmada) तट पर जल सत्याग्रह किया। स्कूली छात्र छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा बनाए गए मध्यप्रदेश अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों और छात्रों ने नर्मदा तट ग्वारीघाट में पानी में खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने वालों की मांग है कि कोरोना(Corona) संक्रमण काल के दौरान जब स्कूल बंद थे तो भला स्कूल फ़ीस(school fees) क्यों वसूली जा रही है?

ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर स्कूलों द्वारा फीस(school fees) वसूली की जा रही है जबकि ठीक ढंग से ऑनलाइन क्लासेज नहीं चल रही है। इसके अलावा निजी स्कूलों के द्वारा पाठ्यक्रम की पुस्तकें कुछ विशेष दुकानों से ही ऊंचे दाम पर लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इन सभी अनियमितताओं पर तुरंत रोक लगाई जाए और मध्यप्रदेश शासन इसके लिए गाइडलाइन जारी करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi