सिंधिया का कांग्रेस को जवाब– प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया इसलिए सरकार को उखाड़ फेंका

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज से ठीक 1 साल पहले आज ही के दिन मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की सियासी हवा बिगड़ गई थी। कमलनाथ सरकार (kamalnath government) के 28 विधायक ने सरकार के खिलाफ विरोधी स्वर इख्तियार कर लिए थे। वहीं प्रदेश के सबसे चर्चित नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी(bjp)  में जाने के साथ ही अन्य 22 सिंधिया समर्थक विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद तत्कालीन कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। कमलनाथ के इस्तीफा देते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सत्ता पर काबिज हुए।

वही अपने 1 साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर के भोजन पर मिल रहे हैं। लंच पॉलिटिक्स पर मिलने के लिए आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे। जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस और तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi