कटनी।वंदना तिवारी।कांग्रेस विधायक हरदीप डंग के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज है वही सरकार भी अर्लट मोड पर नजर आ रही है।दो खदानें सील करने के बाद अब सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे और वर्तमान में बीजेपी विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ स्थित रिसोर्ट को आज शनिवार सुबह अतिक्रमण के नाम पर तुड़वा दिया है।
पाठक ने इस कार्रवाई को बदले की भावना करार दिया है।खास बात ये है कि यह रिसोर्ट 12 साल पुराना है और उनके स्वर्गीय पिता ने इसे बनवाया था ।इस रिसोर्ट में कई बार कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रुक चुके हैं।
इसके पहले जबलपुर उनकी दो खदानों को कलेक्टर ने पुनः बंद करने के आदेश दिए थे। ये खदाने मेसर्स निर्मला मिनरल्स के नाम से सिहोरा तहसील के ग्राम अगरिया और दुबियारा में हैं। इसको लेकर पाठक ने सरकार पर विपक्ष में रहने की सजा के तहत कार्रवाई के आरोप भी लगाए थे। इसके बाद शुक्रवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।पाठक ने कहा था कि जिस तरह से सरकार मेरे खिलाफ काम कर रही है उससे मेरी हत्या भी हो सकती है। अपने फायदे के लिए यह लोग मेरी हत्या भी करा सकते हैं, मेरे खिलाफ कार्रवाई तो शुरू हो ही गई है।अभी इस ट्वीट को चौबीस घंटे भी नही बीते की उनका 12 साल पुराना रिसोर्ट तोड़ दिया गया।
बता दे कि बीते दिनों दिग्विजय सिंह उन पर सरकार गिराने में शामिल होने के आरोप लगा चुके हैं।हालांकि उन्होंने इस सभी आरोपों का खंडन किया है।