Sehore: कोरोना से युद्ध के बीच दिन और रात अपनी सेवाएं दे रहे ये कोरोना वारियर्स

सीहोर।अनुराग शर्मा

जिला अस्पताल में कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर दिन-रात इस लड़ाई को जीतने के लिए काम में जुटे हुए हैं। 10 से 12 डॉक्टरों की एक टीम जो कोरोना के काम को देख रही है। इनमें कई 12 घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो रात को अस्पताल से सोते भी हैं। दोपहर का लंच भी वही बनता है और यह वही पर बैठकर एक साथ भोजन करते हैं।

जब भी संभावित मरीज आते हैं तो यह टीम उसका चेकअप करती है। इसके बाद स्क्रीनिंग और बुखार के साथ अन्य पूछताछ करती है। इस टीम में सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा के अलावा कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके वर्मा, डॉक्टर नवीन मेहरा, पीएस आरमो डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव, डॉ अर्चना राजपूत, डॉ अमिता रीजवानी, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ सुनीता बरुआ, डॉ उमेश श्रीवास्तव है। इनमें डॉक्टर पीएस आरमो और डॉक्टर नवीन मैहर अस्पताल में रात को रुकते हैं


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News