इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर पुलिस (Indore Police) की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो बदमाश लूट (Loot) की वारदात को आसानी से अंजाम दे गए उन्होंने कलेक्शन एजेंटों पर चाकू (Knife)से वार कर एक लाख 55 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया और भाग खड़े हुए। सरेराह हुई लूट की इस घटना से ये साफ हो रहा है कि इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। घटना खजराना थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि खजराना थाना क्षेत्र के तंजीम नगर में निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट देवराज और उनके सहयोगी द्वारा रोजाना की तरह कलेक्शन इकट्ठा किया गया और जब वो बैंक जाने के लिए निकले ही थे की दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने कलेक्शन एजेंटों पर चाकू से वार किए और एक लाख 55 हजार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – Indore News: सिंधिया के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, ये हैं पूरा मामला
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात लुटेरे भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि दोनों लुटेरे ने मुंह को ढंककर रखा था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज तलाश कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है और जल्द लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
चाकू से वार कर डेढ़ लाख से ज्यादा लूटे pic.twitter.com/pnO7hEhlzY
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 4, 2021