शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार- फर्क नहीं पड़ता कोई नालायक कहे, जनता का सेवक हूँ

ex-cm-shivraj-wrote-letter-to-kamalnath-

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(madhyapradesh) में उपचुनाव(byelection) के मद्देनजर पार्टी नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। जुबानी जंग के बीच नेता एक दूसरे को घेर रहे हैं। इसी बीच शनिवार को ग्वालियर(gwalior) दौरे के दौरान कमलनाथ(kamlnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(ciefminister shivraj singh chouhan) को नालायक तक कह डाला। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि कौन नालायक है और कौन लायक इसका फैसला जनता करेगी। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मुझे कोई नालायक कहे इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं जनता का सेवक हूं। मैं जनता के हित में कार्य करता रहूंगा।

दरअसल कमलनाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा है कि सभी को एक भाव से देखना, किसानों के कल्याण की योजना बनाना, कर्जमाफी करना जनता के हित में फैसला करना, यह करने वाला लायक है या नालायक। इसका फैसला जनता करेगी। वही शिवराज ने कमलनाथ से पूछा कि 15 महीने कमलनाथ की सरकार में उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया, बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi