शिवराज सरकार ने अधिकारियों को दी बड़ी राहत, अनिवार्यता खत्म! जल्द जारी होंगे आदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त संगठन (lokayukta organization) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को शिवराज सरकार (shivraj government) ने बड़ी राहत दी है। दरअसल जांच एजेंसी (investigative agency) पर शिकंजा कसने के मामले में सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है। सरकार ने आर्थिक अपराध के मामले में जांच से पहले राज्य शासन से अनुमति लेने की अनिवार्यता को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।

दरअसल राज्य सरकार ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ और लोकायुक्त संगठन को जांच से पहले राज्य शासन से अनुमति देने की अनिवार्यता के निर्देश दिसंबर 2020 9 जनवरी 2021 में दिए थे। हालांकि मंगलवार को इस निर्देश को पूरी तरह से निष्प्रभावी करने के बाद शिवराज सरकार ने कहा है कि जल्द इस मामले में निर्देश जारी किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi