शिवराज सरकार ने बदला एक और फैसला, अब यह अधिकारी बन सकेंगे एसपी

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार ने अपना एक और फैसला बदल दिया है। मध्यप्रदेश (madhyapradesh) में अब केवल आईपीएस (IPS) ही एसपी (SP) बनेंगे। राज्य पुलिस सेवा के प्रमोट (Promote) हुए अफसरों को अब एसपी नहीं बनाया जाएगा। यह निर्णय मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) ने लिया है। जिस पर आगे की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस मामले में राज्य सरकार ने आईपीएस अफसरों के कैडर रिव्यू (Cadre review) का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है।

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू (EOW) और लोकायुक्त (Lokayukt) में अब किसी भी प्रमोट किए गए अफसर को एसपी के रूप में पदस्थ नहीं किया जाएगा। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अब इन पदों पर पदस्थ किए जाएंगे। जिसके लिए कैडर रिव्यू का प्रस्ताव गृह मंत्रालय भेजा गया है। इस मामले में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा (Rajesh Rajoura) का कहना है कि केंद्रीय मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक मंजूर होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ नए पद की मांग की गई है। वहीं ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के लिए एसपी की कैडर पोस्ट की मांग की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi