शिवराज का मंत्रिमंडल…कुछ अनार-कई बीमार

भोपाल।
मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय पूरी तरह से कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए समर्पित है, उनकी प्राथमिकता इस समय कोरोना के बढ़ते प्रभाव को मध्यप्रदेश में फैलने से रोकना और प्रदेश के निवासियों को किसी भी तरह की अव्यवस्था ना होने देना है। मंत्रिमंडल के विस्तार की भी सुगबुगाहट तेज हो गई हैं, लेकिन जिस तरह से बातें सामने आ रही है, उससे लगता नहीं कि मंत्रिमंडल का गठन करना शिवराज के लिए बहुत आसान काम होगा।

दरअसल सिंधिया समर्थक 22 विधायकों में से 6 कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और इनका इस बार भी मंत्री बनना तय है इनमें इमरती देवी सुमन प्रद्युम्न सिंह तोमर महेंद्र सिसोदिया गोविंद सिंह राजपूत तुलसीराम सिलावट और प्रभु राम चौधरी शामिल है इसके अलावा बिसाहू लाल सिंह इंदल सिंह कंसाना हरदीप सिंह डंग और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मंत्री बनने की शर्त पर ही भाजपा में शामिल हुए हैं यानी मंत्रिमंडल के संभावित 28 मंत्रियों में से पहले 10 स्थान तो सिंधिया समर्थकों के लिए रिजर्व हो गए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News