ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक शॉर्ट एनकाउंटर में झांसी के तीन शातिर बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। बदमाश हिस्ट्री शीटर बताये जाते हैं। बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।
ग्वालियर के दानाओली में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना से शहर दहशत में आ गया। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी की पुलिस को उनके तीन बदमाशों के ग्वालियर में छिपे होने की सूचना मिली थीं सूचना के बाद उन्होंने ग्वालियर की कोतवाली पुलिस के साथ बताये गए घर पर दबिश दी तो उन्हें एक से अधिक बदमाशों की जानकारी मिली, पुलिस को ये भी पता चला कि बदमाशों के पास हथियार और गोला बारूद भी है। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम, इंदर गंज थाने की टीम, एडिशनल एसपी, सीएसपी और एसपी पहुँच गए।
बदमाश कुछ कर पाते उससे पहले ही पुलिस ने उनके कमरे पर आंसू गैस का गोला दाग डियम बदमाशों से सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन वे नहीं मान रहे थे, उन्हें ग्रेनाइट फेंकने की धमकी दी तब वे थोड़ा डरे लेकिन फिर भी सरेंडर के लिए तैयार नहीं हुए। फिर जब पुलिस ने मीडिया की मौजूदगी में सरेंडर के लिए कहा और भरोसा दिया कि कुछ नहीं होगा तब बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। एसपी अमित सांघी ने बताया कि तीन बदमाशों पकड़े गए हैं ये जिस मकान में छिपे थे वहाँ से हथियार और गोला बारूद मिला है। अब इनसे पूछताछ की जायेगी और इनका मकसद पता किया जायेगा।
UP के बदमाशों से पुलिस का शॉर्ट एनकाउंटर, किया सरेंडर, हथियार और गोला बारूद बरामद-MP Breaking News pic.twitter.com/e5D9BypLiA
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 28, 2021