मुफ्त खाना बांटने के बहाने शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा, 40 पेटी बरामद

जबलपुर।संदीप कुमार।

कोरोना संकट के इस दौर में भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे। हालात ये हैं कि कोरोना लॉकडाऊन के बीच शराब तस्कर, कोरोना वॉरियर बन बैठे हैं। जो लोगों को मुफ्त खाना बांटने की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे हैं। जी हां, जबलपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने लॉक डाऊन में छूट के पास वाली, लक्जरी कार और एक स्कूटर को पकड़ा है जिसमें सवार शराब तस्कर जरुरतमंदों को मुफ्त खाना बांटने की आड़ में, नशे का कारोबार कर रहे थे।

जबलपुर की बेलबाग थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर ये कार्यवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कुछ लोग लॉक डाऊन में छूट का पास लेकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने शहर के तहसील चौक में एक लक्जरी कार सहित दो कारों और एक स्कूटर सवार को घूमता पाया। पुलिस को देखकर स्कूटर और कार सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों को एल्गिन अस्पताल से पास धर दबोचा। पुलिस ने जब कारों की तलाशी ली तो इससे 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गंभीर बात ये है कि कार और स्कूटर में, कोरोना लॉकडाऊन में लोगों को मुफ्त खाना बांटने के लिए जारी पास चिपके हुए थे। फिलहाल बेलबाग थाना पुलिस ने दोनों कारों और स्कूटर को जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News