रतलाम, सुशील खरे। जिले के ताल में शासकीय महाविद्यालय के उद्घाटन के दौरान आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत (Former MLA Jitendra Gehlot) के बिगड़े बोल सामने आए हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कमलनाथ सरकार (Kamalnath Govrnment) के कार्यकाल की जमकर आलोचना (Criticize) की तथा कमलनाथ सरकार और उनके मंत्रियों की तुलना भूखे कुत्तों (Starved Dogs) से कर डाली। इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के पिता एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत (Union Social Justice and Empowerment Minister Thawarchand Gehlot), मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) एवं क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Ferozia) उपस्थित थे।
पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के बिगड़े बोल, कमलनाथ सरकार की भुखे कुत्तों से कर दी तुलना@OfficeOfKNath @pcsharmainc @jitupatwari @INCMP @BJP4MP @GehlotMla https://t.co/4voPGZvhZ1 pic.twitter.com/2aCEHqQfzC
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 21, 2020
पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत (Former MLA Jitendra Gehlot) ने अपने संबोधन के दौरान कमलनाथ सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार एवं केंद्र की कई योजनाओं को अपने नाम से श्रेय देने की बात करते हुए कहा कि आप तो सभी जानते हैं कि कितने समय से कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं थी और यह सभी लोग भूखे थे और जब भूखे कुत्तों को कुछ खाने को मिलता है तो वह किस तारा खाने पर टूट पड़ते हैं कुछ ऐसा ही हाल कमलनाथ सरकार और उसके मंत्रियों का था। जितेंद्र गहलोत यह भी भूल गए कि जिस कमलनाथ सरकार और मंत्रियों पर वह निशाना साध रहे हैं उनके लिए अपशब्द बोल रहे हैं उनमें से अब कई मंत्री भाजपा सरकार में भी हैं।