मध्य प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, आज आए 691 नए मामले

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (Corona Virus) जांच रिपोर्ट में 691 नए पॉजिटिव (New Positive) मामले सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में कुल मामलें की संख्या बढ़कर 1.70 लाख हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 2941 हो गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 70 हजार 690 हो गई है। इंदौर में बीते 24 घंटों में 108 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 33953 हो गई है, वहीं भोपाल में 180 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 24,492 गया है।

राज्य में बीते 24 घंटों मे 12 मरीजों की मौत हुई है। अब तक बीमारी से 2941 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटो में जहां 691 मरीज बढ़े है वहीं इसी अवधि में 107 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल एक लाख 58 हजार मरीज स्वस्थ हुए है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 9294 है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News