भोपाल
सूत्रों के अनुसार EOW एडीजी राजीव टंडन के ड्राइवर और ड्राइवर के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद EOW एडीजी समेत पूरे दफ्तर के कर्मचारियों को होम क्वारेंटिंन किया गया है। साथ ही EOW दफ्तर को पूरी तरह बंद भी कर दिया गया है और जांच के लिए सभी के सेंपल लिये गए। इनकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आएगी।
बता दें कि ये EOW एडीजी राजीव टंडन का निजी ड्राइवर है और ड्राइवर का बेटा एक पुलिस कर्मी है जो उनके बंगले पर ही रहता है। फिलहाल ड्राइवर और उसके बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है और अब सभी को बुधवार को आने वाली रिपोर्ट का इंतजार है।