तीसरी लहर को लेकर सख्त सीएम शिवराज, अधिकारियों को निर्देश- इन जिलों में बदले नियम

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) के घटते संक्रमण दर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों की समीक्षा बैठक की जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज(CM Shivraj) ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में इस तरह का प्रयास किया जाए कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave) आए ही नहीं। इसके अलावा उन्होंने तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सख्त निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि अधिक से अधिक कांटेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) की जाए और माइक्रो कंटेनमेंट जोन (micro containment zone) बनाकर संक्रमण की रफ्तार को फैलने से रोका जाए। उन्होंने एक-एक मरीज की पहचान कर उन्हें निशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराने के कार्य को जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना नियंत्रण का मूल मंत्र जनता की भागीदारी है। गांव कस्बों और शहरों में मैनेजमेंट समूह सक्रिय रूप से कार्य करें। जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के 22813 ग्राम पंचायत में से 20565 ग्राम पंचायत कोरोना मुक्त हो चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi