MP में रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त, सीएम शिवराज ने की घोषणा

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या को देखते हुए घोषणा की है कि अब मध्यप्रदेश में रविवार (Sunday Curfew) को रहने वाला कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया जाता है।  सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

1 जुलाई से होने जा रहा है बड़ा चेंज, Bank-Driving Licence समेत ये सभी नियम बदलेंगे

मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किये गए सामूहिक और सकारात्मक प्रयासों का परिणाम अब सामने आने लगा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है संक्रम से होने वाली मौत भी नियंत्रण में हैं साथ ही एक्टिव केस भी धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने अब रविवार का होने वाला  समाप्त करने की घोषणा कर दी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....