Technology: आज से बदल जाएंगे कॉलिंग के नियम, 11 डिजिट का होगा मोबाइल नंबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में अब से मोबाइल नंबरों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जहां मोबाइल नंबर 10 अंक की बजाय 11 अंक के हो जाएंगे। इसके साथ ही मोबाइल नंबर (mobile number) पर कॉल करने के तरीके भी बदल दिए गए है। इस मामले में टेलीकॉम डिपार्टमेंट (Telecom department) ने 20 जनवरी को एक सर्कुलर (Circular) जारी किया था। जिसके मुताबिक अगर आप लैंडलाइन (landline) से किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन करते हैं तो इससे पहले आपको ‘0’ लगाना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे।

दरअसल भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom regulatory authority of india) ने इसके लिए सिफारिश की थी। जिसके बाद दूरसंचार विभाग द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया है। बता दे कि भारत में मोबाइल नंबरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिससे इस नियम के बाद टेलीकॉम कंपनियों को अधिक नंबर बनाने में सुविधा होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi