डिंडोरी।प्रकाश मिश्रा।
डिंडोरी जिले में तेंदूपत्ता की खरीदी मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जिले में कई स्थानों पर की जा रही है देखा जा रहा है कि तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों में तेंदूपत्ता लेकर आने वाले ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है तथा उनके द्वारा लाए गए तेंदूपत्तों को स्तरहीन बताकर उन्हें खरीदने से मना किया जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीण जन परेशान हो रहे हैं।
पूरा मामला बिझोरी गांव के हर्रा फड़ का है जहां तेंदूपत्ता संग्रह कर रहे मजदूरों से ठेकेदार ने तेंदूपत्ता खरीदने से इंकार कर दिया ।आक्रोशित मजदूर ठेकेदार की तानाशाही का विरोध करते हुए सड़क पर आ गए और रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए ।वहीं जब इस मामले की जानकारी प्रशासन को लगी तब आनन-फानन में करंजिया विकासखंड के तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा एवं डिंडोरी कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइए दी ।साथ ही फोन पर ठेकेदार से बात कर तेंदूपत्ता खरीदने के निर्देश दिये तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने रास्ता खोल कर धरना समाप्त किया ।
ज्ञात हो कि इन दिनों तेंदू पत्ता खरीदी शासन के निर्देशानुसार की जा रही है तेंदू पत्ता बेचने आए संग्राहकों ने बताया कि ठेकेदार और उनके लोगों के द्वारा ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान कर उनके तेंदूपत्ता की खरीदी नहीं की जा रही थी। लगातार दो दिनों से परेशान ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।