भोपाल , डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कलेक्टर (Collector Surajpur) द्वारा एक युवक को सरेराह चांटा मारने, मोबाइल तोड़ने वाले और उसे पुलिस से पिटवाने वाले कलेक्टर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने हटा दिया है। रविवार को मुख्यमंत्री (CM) ने इसके आदेश जारी किये। उधर सूरजपुर कलेक्टर (Collector Surajpur) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद IAS एसोसिएशन ने कलेक्टर के व्यवहार की निदा की है। IAS एसोसिएशन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कलेक्टर का व्यवहार सिविल सर्विस और सभ्यता के मूल के सिद्धांत के खिलाफ है। वहीं IAS अधिकारियों ने सूरजपुर कलेक्टर को माफी मांगने के लिए हैशटैग भी शुरू किया था।
कोरोना महामारी (Corona Crisis) में जहाँ प्रशासनिक अफसरों को विशेष संयम बरतने और समाज एवं जनता के बीच सकारात्मक माहौल बनाये रखने के निर्देश हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Surajpur Ranbir Sharma) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसमें कलेक्टर (Collector Surajpur) ने जो किया उसने उन्होंने ना सिर्फ सिविल सर्विस में आने से पहले दिलाई जाने वाली शपथ का मान रखा और ना ही सभ्यता, इंसानियत के मूल सिद्धांत का और ना ही संविधान में भारतीय नागरिक को दिए अधिकार का।
दरअसल सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Surajpur Ranbir Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे एक युवक द्वारा कुछ पूछे जाने पर उससे उसका मोबाइल लेते हैं और उसे जमीन पर पटक कर तोड़ देते हैं फिर युवक को चांटा मारते हैं और साथ में मौजूद पुलिस को युवक को मारने के निर्देश देते हैं आदेश मिलते ही पुलिस वाले युवक की डंडे से पिटाई करते हैं। कलेक्टर यहीं नहीं रुकते युवक FIR और उसकी मोटरसाइकिल जब्त करने के निर्देश भी देते हैं।
कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने हटाया pic.twitter.com/vUpxmvKfH2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 23, 2021
कलेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद IAS एसोसिएशन सामने आई और उसने सूरजपुर कलेक्टर (Collector Surajpur Ranbir Sharma) के व्यवहार की निंदा की IAS एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा – IAS एसोसिएशन सूरजपुर कलेक्टर के व्यव्हार की निंदा करता हैं ये अस्वीकार्य है और सिविल सर्विस और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।
The IAS Association strongly condemns the behaviour of Collector Surajpur, Chhattisgarh.
It is unacceptable & against the basic tenets of the service & civility.
Civil servants must have empathy & provide a healing touch to society at all times, more so in these difficult times.— IAS Association (@IASassociation) May 23, 2021
सूरजपुर कलेक्टर का वीडियो वारयल होने के बाद IAS लॉबी ने उनसे माफ़ी मांगने लिए कहा और हैशटैग भी बनाया। IAS सुप्रिया साहू ने ट्वीट कर कलेक्टर के कृत्य की निंदा की।
Despicable behaviour Mr DM.Totally condemnable.I hear you have given an apology ! No apology can take away the insult you inflicted on the unsuspecting person. You have jeopardised the committed work of hundreds of civil servants working day & night.Shame #Collector #Apology pic.twitter.com/tUzTeSgIl6
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) May 23, 2021
उधर मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए। और युवक के प्रति खेद जताया
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021