डॉक्टर बनने का सफर हुआ आसान, निजी कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों के बराबर ली जाएगी फीस, DME ने जारी किया आदेश

Sanjucta Pandit
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट | मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मियां (डॉक्टर) तेज हो गई है, सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं, तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, कई प्रकार के फैसले लिए जा रहे हैं, जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत की जा रही है।

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने मेडिकल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बता दे कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों में 50 प्रतिशत सीटों पर फीस कम करने के आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं, क्या है पूरी खबर…

निजी स्कूलों में पढ़कर डॉक्टर बनने का सपना अब और आसान हो गया है। बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार अब निजी मेडिकल कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों के बराबर ही फीस ली जाएगी। यानी अब बेहद ही कम बजट में आप अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। यह निश्चित ही राहत देने वाली खबर है उन लाखों ऐसे बच्चों के लिए हैं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन फीस नहीं होने के कारण अपने सपने को दर किनार कर देते हैं।

यह भी पढ़ें – Health Tips : खाने के तुरंत बाद पानी पीने से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

बता दें कि 14 सिंतबर से ही इसमें रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो चुका है। जो कि 21 सिंतबर तक चलेगा। इसलिए बिना देरी किए हुए आप दाखिले के लिए फार्म भर सकते हैं। 21 सितंबर को सीटों का फाइनल ब्यौरा जारी किया जाएगा और 24 से 26 सितंबर तक सीट को लॉक किया जाएगा। वहीं 1 अक्टूबर को पहले चरण की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा और 2 से 8 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग का टाइम निर्धारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – पनवेल फार्म हाउस में Salman Khan को मारने की तैयारी में थे गैंगस्टर्स, बना लिया था प्लान

आपको बता दें सरकारी कॉलेज में 3 साल का पीजी कोर्स करने पर लगभग 11 लाख 8 हजार रुपए लगते हैं, जबकि निजी कॉलेजों में सभी के अपने-अपने शुल्क निर्धारित है, जो कि 7 लाख से लेकर 25 लाख तक है। गरीब बच्चे और उनके पेरेंट्स इतना शुल्क जुटा पाने में असमर्थ होते हैं इसलिए उन्हें या तो सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता है या फिर वह अपने सपनों को वहीं खत्म कर देते हैं। इसी बात को देखते हुए DME ने अब यह शुल्क घटाकर सरकारी कॉलेजों के बराबर कर दिया है। इस फैसले के बाद बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें – KBC Season-14 : 150 रुपए रोज कमाने वाले इस शख्स ने KBC-14 में जीते 50 लाख, जानिए पूरी कहानी


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News