RBI Action: नियमों का उल्लंघन करने पर आरबीआई हमेशा सख्त कदम उठाता रहता है। मार्च में भारतीय रिज़र्व बैंक ने 35 बैंको के खिलाफ़ कार्रवाई की है। निर्देशों का सही से पालन न करने पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। इस लिस्ट में एचडीएफसी समेत देश के कई बड़े बैंक भी शामिल हैं। केंद्रीय बैंक ने फरवरी में 20 बैंको पर जुर्माना लगाया था।
बैंकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आरबीआई ने बयान जारी किया था। जिसके मुताबिक अलग-अलग तारीखों पर निरीक्षण के दौरान नियमों में अनदेखी का पता चला। जिसके बाद बैंकों को नोटिस जारी गया। नोटिस पर आई प्रतिक्रिया और मौखिक प्रस्तुति को ध्यान में रखकर जांच की गई है। आरोपों की पुष्टि होने के बाद पेनल्टी लगाई गई। कई बैंकों पर लोन, डिपॉजिट और केवाईसी से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। हालांकि इस कार्रवाई का उद्देश्य बैंक और ग्राहकों के बीच हो रहे लेनदेन या समझौते की वैधता पर असर डालना नहीं है।

एक हफ्ते में 20 बैंकों पर लगा जुर्माना?
आरबीआई ने 26 से 28 मार्च के बीच 20 बैंकों पर जुर्माना लगाया है, जिसकी राशि 45 लाख रुपये से अधिक है। इस लिस्ट में तमिलनाडु में स्थित वेल्लोर को-ऑपरेटिव बैंक और द शॉलिंघुर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड शामिल है। द काँड़गा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (हिमाचल प्रदेश) पर 25 लाख रुपये और पंजाब के द सिटीजंस अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। 26 मार्च को केन्द्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी जुर्माना लगाया है।
कहीं आपका इन बैंकों में खाता तो नहीं?
- कर्नाटक ग्रामीण बैंक (कर्नाटक)
- द साउथ केनरा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (कर्नाटक)
- द मैसूर और चामराजनगर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लिमिटेड (कर्नाटक)
- टुमकुर विराशैवा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (कर्नाटक)
- श्री गणेश को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (कर्नाटक)
- और बगलकोट जिला सहकारी बैंक (कर्नाटक)
- केरल का कोडुनगल्लूर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड
- द केरल मर्केन्टाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (कोझिकोडे)
- गुजरात का पोरबंदर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- द संतराम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (महीसागर, गुजरात)
- तेलंगाना का निजामाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक
- महाराष्ट्र का द जालना पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
- एनकेजीएसबी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (मुंबई)
- द को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड (परलाखेमुंडी, ओडिशा )
- आईडीबीआई बैंक
- सिटी बैंक
- श्रीनिवास पद्मावती को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड, तेलंगाना
- सिंध को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड, तेलंगाना
- द कर्नाटक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुद्देबिहाल, कर्नाटक
- द करीमनगर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड, तेलंगाना
- कड़ाईकुड़ी को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड, तमिलनाडु
- जनता सहकारी बैंक लिमिटेड, गोंदिया महाराष्ट्र
- द अनंतनाग सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जम्मू कश्मीर
- जोगेंद्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश
- द बारामुल्ला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जम्मू कश्मीर
- द गुरदासपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, पंजाब
- श्री बशेश्वर सहकार बैंक नियमिथा गुलबर्ग कर्नाटक
- एपी राजा राजेश्वरी महिला को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड, हैदराबाद
- मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बिहार