DA-प्रमोशन की मांग पर गरमाया मामला, MP के 70 हजार कर्मचारियों ने दफ्तर में लगाया लॉकडाउन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में लंबे समय से DA-प्रमोशन (promotion) की मांग कर रहे अधिकारी कर्मचारी विद्रोह की स्थिति में आ गए हैं। दरअसल DA -प्रमोशन सहित अन्य मुद्दे पर मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी ने संपूर्ण Lockdown का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान मकान, प्लॉट की रजिस्ट्री, ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) बनवाने और आय जाति एवं नक्शा बनवाने वाले कार्य पर असर पड़ेगा। कर्मचारी संगठन ने दावा किया है कि यदि 30 जुलाई तक सरकार DA-promotion मामले में कोई फैसला नहीं लेती है तो कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश भर के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान 29 जुलाई को प्रदेश भर में सरकारी दफ्तरों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। प्रदेश के कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें महंगाई भत्ता, गृह भत्ता, एरियर भुगतान सहित वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। इसके अलावा अधिकारी कर्मचारी के प्रमोशन की प्रोसेस (process) जल्द शुरू हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi