लखनऊ,डेस्क रिपोर्ट। लव जिहाद एक ऐसा मुद्दा है जो आए दिन देश की सुर्खियों में बना रहता है। एक बार फिर ये चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अंतर धार्मिक विवाह को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए शादी को रोक दिया, ताज्जुब की बात यह है कि शादी दोनों परिवार की सहमति से की जा रही थी।
दरअसल बुधवार को लखनऊ में एक हिंदू युवती की शादी मुसलमान व्यक्ति से की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और शादी को उनके द्वारा रुकवा दिया गया। पुलिस ने धर्मांतरण नियम का हवाला देते हुए इस शादी को रुकवाया, साथ ही शादी करने के लिए डीएम से अनुमति मांगने की भी बात कही।
यह पूरा मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का है, जहां बिना धर्म बदले एक हिंदू युवती मुस्लिम लड़के से शादी कर रही थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शादी को रुकवा दिया। बताया जा रहा है कि शादी के बारे में पुलिस को सूचना कुछ हिंदू संगठन द्वारा दी गई थी। वहीं पूरे मामले को लेकर लड़के की परिवार वालों का कहना है कि शादी दोनों परिवार की रजामंदी की से हो रही है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर साउथ लखनऊ के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र के अंदर आने वाली डूडा कॉलोनी में एक समुदाय की लड़की दूसरे समुदाय के लड़के के साथ शादी करना चाह रही है। जिसके बाद दोनों परिवारों को पुलिस ने थाने बुलाया, जहां उनको नवीन उत्तर प्रदेश धर्म विरुद्ध धर्मांतरण अध्यादेश के बारे में बताया गया और इसकी एक कॉपी भी उन्हें दी गई। साथ ही उनसे कहा गया कि शादी के लिए उन्हें डीएम की अनुमति लेना जरूरी है। जिसके बाद दोनों परिवार ने जिलाधिकारी से धर्म विरुद्ध अध्यादेश के नियम के तहत सूचित करके और अनुमति लेते हुए शादी करने की बात कही।
वही लड़के के भाई आसिफ शेख ने बताया इस नए अध्यादेश की जानकारी मेरे परिवार को नहीं थी। वही मैं किसी काम के चलते फैजाबाद गया हुआ था। अब जब मैं फैजाबाद से वापस आया मैंने इस अध्यादेश की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। वही आगे आसिफ शेख ने बताया कि शादी दोनों परिवार की रजामंदी से हो रही है।
आसिफ शेख कहते हैं कि उन्होंने लिखित में पुलिस को आश्वासन दिया है कि वह डीएम से अनुमति लेने के बाद ही शादी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। यदि शादी की अनुमति नहीं मिलती है तो वह शादी रद्द कर देंगे। आसिफ शेख का कहना है कि उनके लिए कानून से पहले कुछ नहीं है। वही पूरे मामले को लेकर लड़की वालों की तरफ से कोई भी मीडिया से बात करने के लिए आगे नहीं आया है।