नरोत्तम मिश्रा का तंज- दिग्विजय सिंह के कारनामे को भूली नहीं है जनता

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में लगातार कर्ज (loan) लेने के बाद शिवराज सरकार (shivraj government) अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को कर्जदार बनाया जा रहा है लगातार सूद पर पैसे उठाए जा रहे हैं। जो प्रदेश के विकास को बाधित करेगा। जिस पर अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने बड़ा बयान दिया।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दो तरह की बातें हैं।एक प्रदेश में शिवराज सरकार विकास कार्यों के लिए लोन लेती है जबकि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान आईफा (IIFA) का आयोजन कराने के लिए ऋण लिया था। आगे बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि देश में संक्रमण काल के दौरान आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में विकास कार्य बाधित ना हो यह भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश में लोन लिए जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi