इंतजार खत्म: 17 मई के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार, CM शिवराज ने दिए संकेत

SHIVRAJ SINGH

भोपाल।
कोरोना संकटकाल(Corona crisis) के बीच एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) की अटकलें तेज हो चली है।खबर है कि लॉक डाउन थ्री(Lock down three) खत्म होते ही मंत्रिमंडल का बड़े स्तर पर विस्तार किया जाएगा।इस बात के खुद मुख्यमंत्री शिवराज(Chief Minister Shivraj) ने एक निजी चैनल से चर्चा के दौरान संकेत दिए है। सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि वे इस संबंध में लगातार पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं, 17 मई के बाद मंत्रिमंडल का स्वरूप बड़ा हो जाएगा।

दरअसल, कोरोना संकट के बीच 21 अप्रैल को मध्य प्रदेश में सरकार (governmeny) बनाने के 29 दिन बाद प्रदेश की चौथी बार कमान संभालने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। यह मंत्रिमंडल छोटा था और इसमें पांच मंत्रियों को शामिल किया गया था। अब तीसरे लॉक डाउन की समय सीमा समाप्त होने वाली है और चर्चा है कि लॉकडाउन 4 (lockdown 4) की शुरूआत में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत मिले। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि 17 मई के बाद वो अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। वे लगातार पार्टी हाईकमान के संपर्क में हैं। 17 तारीख के बाद इस पर केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश संगठन से चर्चा की जाएगी और उसके बाद विस्तार होगा

संभावना है कि मंत्रिमंडल में 22 से 24 मंत्री हो सकते हैं। इनमें सिंधिया समर्थकों को स्थान मिलने की प्रबल संभावना है, तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को पहले ही मंत्री बनाया जा चुका है।वही मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों के साथ भाजपा के बड़े नेताओं को भी जगह मिल सकती है। कई बीजेपी नेताओं के शामिल होने की भी चर्चा है, जिसमें गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, संजय पाठक, अरविंद भदौरिया और जगदीश देवडा जैसे कई नाम शामिल है।  बताया जा रहा है कि मंत्री पद के लिए नामों पर अंतिम फैसला होने के बाद सूची दिल्ली भेजी जाएगी। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद विस्तार किया जाएगा। अभी विस्तार की तारीख घोषित नहीं की गई है।

बता दे कि 230 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या के लिहाज से मंत्रिमंडल में 15 फीसदी यानी 35 सदस्य ही हो सकते हैं, जिनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। शिवराज समेत अब कैबिनेट में 6 सदस्य हैं। 28 विधायकों को बाद में मंत्री बनाया जा सकता है। फिलहाल मंत्रिमंडल में पांच कैबिनेट मंत्री है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News