कटनी/वंदना तिवारी
देश में कोरोना संक्रमण (corona) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है, प्रतिदिन 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश में केवल एक जिला कटनी (katni) ऐसा है जिसमे अभी तक कोरोना संक्रमण को मात दे रखी है क्योकि आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण का कोई प्रकरण कटनी जिले में नहीं है। पुलिस अधीक्षक कटनी ललित शाक्यवार के निर्देशन में कटनी पुलिस बहुत सतर्कता, संवेदनशीलता, कुशलता एवं पूरे सामर्थ्य के साथ सक्रिय होकर कार्य कर रही है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रचार प्रसार
कटनी पुलिस (katni police) द्वारा निरंतर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता का प्रचार प्रसार गली मोहल्लों में जाकर गीतों के माध्यम से, अनाउंसमेंट करके, यमराज अभिनय के माध्यम से एवम रास्तों में वन टू वन संदेश देकर किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कटनी स्वयं प्रतिदिन कटनी जिले के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर जनता को जागरूक कर रहे है, साथ ही कटनी पुलिस बल का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। जनता को मास्क, सैनिटिज़ेर एवं जरूरतमंद लोगो को राशन व् खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पैदल चलकर सड़कों पर एवम चौराहों में पहुँचकर कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय, मास्क लगाना, सैनिटाइजर, सोसल डिस्टेंसिंग एवम बार-बार साबुन से हाथ धोने की जानकारी जनता को देकर जागरूक कर रहे हैं।
प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए चेक पोस्ट की व्यवस्था
कटनी पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुत अच्छे ढंग से व्यवस्था की गई है। जिसमें जिले की सीमा पर चेक पोस्ट, थाना क्षेत्रो की सीमाओं पर चेक पोस्ट, एवम कटनी शहर में आने वाले मार्गो पर चेकपोस्ट लगाकर बाहर राज्य एवम जिलों से आने वाले सभी व्यक्तियों की लिस्ट बनाई जाकर, उनका मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यकता के अनुसार क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसमें कटनी जिले के थानों के प्रभारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला प्रशासन, राज्य शासन एवम केंद्र शासन से मिलने वाले सभी आदेशों, निर्देशों का पालन कराया जा रहा है।
कटनी नगर क्षेत्र में माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे द्वारा पीरबाबा चेक पोस्ट, कुठला थाना प्रभारी बिपिन सिंह द्वारा चाका बाईपास, एवं खडोला चेक पोस्ट, थाना एनकेजे प्रभारी ऊनि अनिल काकड़े द्वारा दुर्गा चौक चेक पोस्ट का संचालन विधिवत रूप से 24 घंटे किया जा रहा है। सिटी में कोरोना संक्रमण की जागरूकता एवं बाजार की व्यवस्था कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा द्वारा एवं सिटी में यातायात की व्यवस्था यातायात थाना प्रभारी राघवेंद्र भार्गव द्वारा सुचारु रूप से संचालित कराई जा रही है। वहीं ग्रामीण थाना क्षेत्रो में बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति द्वारा क्षेत्र में ग्राम कुआ, अमरगढ़, दोहतरी, बचैया, नायगाव एवं स्लीमनाबाद मोड़, थाना प्रभारी ऊनि बाकल आर बी मिश्रा द्वारा ग्राम पटोहि में, थाना प्रभारी रीठी अजय राजोरिया द्वारा ग्राम बड़गांव में, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सी के तिवारी द्वारा ग्राम छपरा, थाना प्रभारी उमरियापान ऊनि गोबिन्द सुरैया द्वारा ग्राम धनवाही, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा एन के पांडेय द्वारा ग्राम घाना में थाना प्रभारी बरही ऊनि अंकित मिश्र द्वारा ग्राम परसवारा, इटौरा, खितौली में, थाना बड़वारा प्रभारी ऊनि रोहित डोंगरे द्वारा ग्राम विलायतकला में, थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ विजय अंभोरे द्वारा ग्राम कान्हवारा एवम सिंगौड़ी में थाना कैमोर प्रभारी रोहित यादव द्वारा ग्राम अमरैयापर में कोरोना संक्रमण चेक नाका सतत रूप से 24 चलायें जा रहे है जिससे प्रवासियों का कोरोना की स्क्रीनिंग हो एवम आवश्यकतानुसार मदद भी की जा रही है।
नवाचार- ग्राम पंचायत स्तर तक प्रवासियों के क्वारंटाइन की निगरानी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कटनी जिले में एक नवाचार पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकान्त शुक्ला, डीएसपी आरपी मिश्रा, एसडीओपी प्रमोद सारस्वत एवम एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में नगर रक्षा समिति ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, ग्राम सचिव एवम कोटवारों को सोसल मीडिया एवम फ़ोन के माध्यम से जोड़कर सतत निगरानी रखी जा रही है एवम प्रवासियों को क़वारन्टीन कराया जा रहा है जिससे ग्राम रक्षा समिति कोर टीम- रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, सूबेदार मोनिका खडसे, आरक्षक सुनील मरकाम, आरक्षक मोहित साह,आरक्षक आकाश राय कार्य कर रहे है, कोरोना संक्रमण को रोकने में सफलता मिल रही है।