भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का एक गांव, साइन बोर्ड को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। साइन बोर्ड किसी की निजी जमीन पर लगा हुआ, जिस पर लिखा हुआ है – विवादित जमीन, यह जमीन खून मांगती है। इसका फोटो वायरल होने के बाद से पुलिस अब सक्रीय हो गई है और इसे हटाने की तैयारी कर रही है।
यह मामला प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का है। गांववालो की माने तो यह बोर्ड गांव से दूर मुख्य सड़क के किनारे पिछले कई सालों से लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह जमीन गांव में ही रहने वाले एक तिवारी परिवार की है और इस जमीन को लेकर पिछले कई सालों से परिवार के बीच ही विवाद चल रहा है। जमीन गुल्ही तिवारी के नाम पर है, लेकिन गांव में ही रहने वाले लक्कू तिवारी इस पर अपना हक बता रहे है, जिसके चलते दोनों परिवारों में कई बार झगड़े भी हुए हैं।
एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक हाल ही में मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा, “अभी पुलिस जांच कर रही है कि यह बोर्ड लगाया किसने। थाना प्रभारी को बोला गया है, इस तरह का साइन बोर्ड हटाया जाएगा।”