Bhopal Corona: मिले 306 पॉजिटिव, 10% की दर से बढ़ रहे केस, इस सर्कल में सबसे ज्यादा मरीज

Kashish Trivedi
Published on -
jabalpur

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का दूसरा चक्र (Second Phas) तेजी से लोगों को अपनी शिकार बना रहा है। पहले जहां 5 फ़ीसदी की दर से मरीज मिल रहे थे वहीं अब यह दर 10 फ़ीसदी से ऊपर जा पहुंची है। आज शहर में 306 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 32549 हो गई है। आज दो लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। शहर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ कर 522 हो गई है। आज 260 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौटे है। अब तक भोपाल में कुल 29079 संक्रमित कोरोना से ठीक हो चुके है। यहां एक्टिव केसों की संख्या 2948 है। अब तक यहां 418943 लोगों की जांच हो चुकी है।

जेके अस्पताल से फिर किया अनुबंध

इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने शहर में कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाना शुरू कर दी है। जिसका उदाहरण है कि कोलार (Kolar) के जेके अस्पताल (JK Hospital) को सरकार (Government) ने एक बार फिर अनुबंध किया है। जिसके तहत अस्पताल में 200 बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं, ताकि मरीजों को आसानी से उपलब्ध हो सके और उन्हें इलाज के लिए भटकना न पड़े।

Read More: बच्चों की मौत पर हड़कंप, कांग्रेस ने कहा- जनता के लिए सड़क पर उतरने वाले, खामोश क्यों?

नवंबर में मिले 7617 मरीज

भोपाल में कोरोना संक्रमण के असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नवंबर के महीने में यहां सात हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। जानकारी अनुसार 31 अक्टूबर को भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 24626 थी जो कि 2 दिसंबर को बढ़कर 32549 हो गई, यानी 1 महीने में कुल 7923 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।

15 नवंबर के बाद स्थिति खराब

भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 15 नवंबर से तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ बीते 15 दिन में यहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या 4700 दर्ज की गई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो देखा जा सकता है कि 15 नवंबर को भोपाल में कुल मरीजों की संख्या 27543 थी, जो 2 दिसंबर को बढ़कर 32549 हो गई है।

किस सर्कल में कितने बढ़े मरीज

कोलार सर्कल में 17 नवंबर को 635 कोरोना संक्रमित थे जो 30 नवंबर को 1088 हो गए। गोविंदपुरा में 17 नवंबर को 345 कोरोना के मरीज थे, वही 30 नवंबर को यहां 557 मरीज हो गए। उधर बैरागढ़ में 167 मरीज थे जो 30 नवंबर को बढ़कर 320 हो गए। उधर टीटी नगर सर्कल में 17 नवंबर को 212 कोरोना के मरीज थे, जिनकी संख्या 30 नवंबर को बढ़कर 314 हो गई। एमपी नगर सर्कल में 17 नवंबर को 185 संक्रमित थे जो बढ़कर 30 नवंबर को 284 हो गए। पुराने शहर की बात करें तो यहां पर 17 नवंबर को 138 कोरोना के मरीज थे जो 30 नवंबर को 219 पर पहुंच गए। हुजूर क्षेत्र की बात करें तो यहां 17 नवंबर को 43 मरीज थे जो 30 नवंबर को 63 हो गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News