ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior MP) की रहने वाली प्राची यादव ने टोक्यो पैरालम्पिक (Tokyo Paralympics) में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए कैनोइंग की CanoeSprint इवेंट में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्राची को बधाई दी है और उन्हें गोल्ड जितने के लिए शुभकामनायें दी हैं। खास बात ये हैं कि पैरालम्पिक में वाटर स्पोर्ट्स में कोटा प्राप्त करने वाली प्राची देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं।
ग्वालियर के आनंद नगर में रहने वाली प्राची यादव पैरा केनोइंग खिलाड़ी हैं , उन्होंने भोपाल के छोटे तालाब में प्रैक्टिस की है। सेमीफाइनल में जगह बनाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राची को बधाई देते हुए ट्वीट किया – आपने भोपाल स्थित छोटे तालाब में प्रैक्टिस की है। आप स्वर्ण पदक जीतें और भोपाल समेत देश का नाम रोशन करें, हम सभी की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं।
ये भी पढ़ें – VIDEO: राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बताया GDP का असली मतलब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी प्राची को बधाई देते हुए उन्हें आने वाले इवेंट के लिए बधाई दी है।
#Paralympics के #Canoe में सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर भारतीय खिलाड़ी प्राची यादव को हार्दिक बधाई!
आपने भोपाल स्थित छोटे तालाब में प्रैक्टिस की है। आप स्वर्ण पदक जीतें और भोपाल समेत देश का नाम रोशन करें, हम सभी की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं। #IND #Cheer4India #Tokyo2020 pic.twitter.com/PDeM8JBEKw
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 2, 2021
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : दो दिन की गिरावट के बाद नहीं बदली सोने की कीमत, चांदी महंगी, ये है ताजा भाव
.@Tokyo2020 #Paralympics के महिला #CanoeSprint में मध्य प्रदेश ग्वालियर की सुश्री @ItzPrachi_ सेमीफाइनल में पहुंची।
सेमीफ़ाइनल के लिए अनंत शुभकामनाएं।#Cheer4India #Praise4Para @NBCOlympics pic.twitter.com/uhpbuwe4Kr
— Brijendra Pratap Singh (मोदी का परिवार) (@Bpsingh_bjp) September 2, 2021
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर- बिग बॉस विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
मध्यप्रदेश की बेटी @ItzPrachi_ ने #Tokyoparalympics2020 के #canoe सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने प्राची को बधाई देते हुए कहा- समस्त बाधाओं को पार कर आपने अपने संकल्प को सिद्ध किया है।#JansamparkMP pic.twitter.com/cKv9hnLwF9
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 2, 2021
मध्यप्रदेश की बेटी #PrachiYadav टोक्यो पैरालंपिक में कैनो स्प्रिंट इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं।
इस सफलता पर उन्हें बधाई। प्राची कल स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश ही नहीं देश का गौरव बढ़ाएं, ऐसी शुभकामनाएं।#Tokyo2020 #Paralympic #Canoe pic.twitter.com/WNbEpxVVet
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) September 2, 2021