अलिराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी
अलीराजपुर एक तरफ सारी दुनिया में कोरोना के कारण हाहा कार मचा हुआ है वही हमारे देश में भी कोरोना मरीजो की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।ऐसे में कई बार पुलिस द्वारा मानवता के कार्य भी देखने को मिले।वही आज अलीराजपुर में भी ऐसा ही एक मानवता का सरहनीय कार्य देखने को मिला जब कड़ी धूप में दोपहर के समय एक वृद्ध महिला अलीराजपुर से अपने घर लौट रही थी।
इसी बीच ट्रैफिक आरक्षक दिनेश भवेल ने देखा कि एक बुजुर्ग महिला इतनी कड़ी धूप में नंगे पैर जा रही है। दिनेश भवेल द्वारा रोक कर उस महिला को अपने स्वयं के पेसो से चप्पल दिलाये। साथ ही उस वृद्ध महिला को कड़ी धूप में घर में ही रहने की समझाइस दे कर उस महिला को घर पहुचाया। आपको बता दें कि अलीराजपुर पहले भी पुलिस आरक्षक दीपेश गोराना द्वारा भी इस तरह की मानवता दिखाई गई थी।पुलिस द्वारा ऐसे कार्यो की लोगो द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।कोरोना महामारी के चलते अपने घर बार बीवी बच्चों से दूर दिन रात मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी कर रही पुलिस ओर साथ ही मानव धर्म को ब खूबी निभाना वाकई सराहनीय कार्य है।ऐसे पुलिस जवानों को दिल से सलाम है