दर्दनाक हादसा: ट्रैक्स और आयशर में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, कई घायल

उज्जैन, योगेश कुल्मी| उज्जैन (Ujjain) के बड़नगर में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया| बड़नगर से गुजरात जा रही आयशर और धार जिले से बड़नगर की ओर आ रही ट्रैक्स की जोरदार भिड़ंत हाे गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई| जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं| जिन्हे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है|

जानकारी के मुताबिक, आयशर ट्रक मजूदरों को लेकर गुजरात जा रहा था, जबकि ट्रैक्स में धार जिले के मनावर तहसील के टोंकी गाव के 16 लोग सवार होकर दशाकर्म के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन जा रहे थे। इस दौरान दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई| टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्स का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रैक्स के ड्राइवर गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आयशर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। आयशर में बैठे करीब 25 लोग गुजरात मजदूरी करने जा रहे थे।

घटना के बाद सभी घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में गंभीर घायलों का उज्जैन अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रैक्स में करीब 16 लोग सवार थे|

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्स और आयशर में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, कई घायल


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News