Shivpuri News : 45 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से जेवर बरामद कर लिए गए है, लेकिन 16 लाख नगद में से फिलहाल 2 लाख 80 हजार रूपए ही मिले है। चोरी में इस्तेमाल की गई बलेनो कार भी जब्त की गई।

Amit Sengar
Published on -

Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में 45 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से जेवर बरामद कर लिए गए है, लेकिन 16 लाख नगद में से फिलहाल 2 लाख 80 हजार रूपए ही मिले है। चोरी में इस्तेमाल की गई बलेनो कार भी जब्त की गई। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बाकी पैसे बरामद करने की बात कह रही है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 12 दिसंबर 2024 को फरियादी कमलेश जैन पिता गेंदालाल जैन निवासी खनियाधाना ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 33 तौला सोना, 2 किलो चांदी के आभूषण और 16 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे। यह घटना तब हुई जब फरियादी अपने परिवार के साथ शादी की तैयारी के लिए दिल्ली गए हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत विशेषज्ञों की टीम और डॉग स्क्वाड को जांच के लिए लगाया। अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में खनियाधाना थाना प्रभारी की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से पता चला कि चोरी में बल्ला गुर्जर (राजस्थान), राधे परिहार, बबलू परिहार, बल्लो गुर्जर और बृजभान गुर्जर (ग्वालियर) शामिल थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने 22 दिसंबर को बल्ला गुर्जर को मौरौली के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की योजना और अन्य आरोपियों के नाम उजागर किए।

shivpuri police

आरोपियों से चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें 32 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 25 हजार रुपये की चांदी और 2.8 लाख रुपये नकद शामिल हैं। चोरी में इस्तेमाल की गई बलेनो कार भी जब्त की गई। मामले में सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News