बड़ी खबर, TRAI ने बदले नियम, अब मिलेगा 10 रुपये तक रिचार्ज, डबल सिम कार्ड यूजर्स को राहत, गाइडलाइंस जारी

सिम कार्ड और रिचार्ज से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। अब एक साल तक रिचार्ज करने पर भी सिम कार्ड बंद नहीं होगा। इससे लाखों लोगों को लाभ होगा।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

TRAI New Guidelines: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) ने सिम कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 2जी और डबल सिम कार्ड यूजर्स के साथ-साथ वाईफाई यूजर्स को भी राहत मिलने वाली है। इतना ही नहीं महंगे और अनावश्यक रिचार्ज की झंझट भी खत्म होगी।

दरअसल, TRAI ने वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए स्पेशल ट्रैफिक वाउचर को अनिवार्य कर दिया है। ताकि अब यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन पाएंगे। इस फैसले से वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणों को फायदा जो जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है।

एक तक रिचार्ज न कराने बंद नहीं होगा सिम (Recharge Rules)

टीआरएआई ने स्पेशल ट्रैफिक वाउचर (एसटीवी) और कॉम्बो वाउचर (सीवी) की अधिकतम वैलिडीटी को भी बढ़ाया गया है। रिचार्ज न कराने पर सिम कार्ड 90 दिन में नहीं बल्कि 365 दिन बाद बंद होगा।

टेलीकॉम कंपनियों के लिए 10 रुपये का टॉप अप रखना जरूरी (SIM Card New Rules)

नए  नियमों के तहत जियो, एयरटेल समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों को अब कम से कम एक 10 रुपये का रिचार्ज रखना होगा। वाउचर्स के लिए कलर कोडिंग भी खत्म कर दी गई है।

जुलाई में जारी हुआ था कन्सल्टेशन पेपर  

टीआरएआई ने 26 जुलाई 2024 को टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन 2012 को लेकर कन्सल्टेशन पेपर जारी किया था। हितधारकों से सुझाव मांगा था। इसमें ट्रैफिक उपलब्धता के लिए चॉइस, वाउचर की वैलिडीटी, कलर कोडिंग और कई मुद्दे शामिल था थे। जिसके बाद 21 अक्टूबर को कंशल्टेशन पेपर पर चर्चा हुई। नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News