कोरोना से अनजान हैं आदिवासी, जागरूकता की जगह अधिकारी कर रहे कार्यवाही की बात

जबलपुर।संदीप कुमार।

कोरोना वायरस संक्रमण से जहां पूरा देश लड़ रहा है और सरकार इस वायरस से बचने के लिए जनता को लगातार जागरूक भी कर रही है कि आप लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। इधर सरकार के निर्देशों को भले ही शहरों में पालन किया जा रहा हो पर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में संक्रमण बीमारी से लोग पूरी तरह से अनजान हैं। इतना ही नहीं आदिवासी इलाके के लोग मास्क पहनना भी पसंद नहीं करते। जबलपुर जिले में एक तिहाई क्षेत्र आज भी आदिवासियों से भरा हुआ है। खासतौर पर जबलपुर-डिंडोरी के बीच लगे गांव जहां पर की आदिवासी पूरी तरह से जंगल और सरकारी योजनाओँ पर निर्भर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News