भिंड।
मजदूरों के हादसे के लगातार आ रहे मामले के बीच भिंड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है।जहाँ एक आयशर ट्रक ने बाइक सवार तीन मजदूरों को कुचल दिया है। जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मजदूर कोजिला अस्पतालमे भर्ती करवाया गया है। घटना के सारे दृश्य सीसीटीवी में कैद होगये हैं। जिसके आधार परपोलिस ने जांच शुरू की है।
दरअसल तीन युवक भिंड के लहार रोड स्थित सेंट्रल वेयरहाउस से मजदूरी कर वापस अपने घर जा रहे थे। यात्रा शुरू करने के थोड़ी देर बाद आईटीआई के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटर बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर उसका इलाज जारी है। वही टीआई शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि इस घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गयाहै। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
इधर इससे पहले प्रदेश के गुना जिले में एक बार फिर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी| जबकि 13 लोग घायल हो गए थे| जिले में इससे पहले बुधवार-गुरुवार रात को एक कंटेनर और बस में जोरदार टक्कर हुई थी| इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई थी|