Tuition Fees: निजी स्कूलों ने की 30 से 50% फीस बढ़ोतरी! अभिभावकों की शासन से बड़ी मांग

Kashish Trivedi
Published on -
school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में स्कूलों (MP School) की लगातार हो रही फीस बढ़ोतरी से अभिभावक बहुत परेशान हैं। इस दौरान फीस बढ़ोतरी (fees hike) को लेकर राज्य शासन और स्कूल शिक्षा विभाग (school education department)  द्वारा कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए गए हैं। जिसके बाद अब निजी स्कूलों (private schools) द्वारा पूरी फीस की मांग की जा रही है। वहीं निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर अब अभिभावक संघ परेशान है।

अभिभावकों का कहना है कि 15 जून से निजी स्कूलों की ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई है लेकिन ऐसे बच्चों को हटा दिया गया। जिसने Fees जमा नहीं की है इस कारण से बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहे हैं। वहीं कई स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने इस सत्र की फीस में 40 से 50 फ़ीसदी की वृद्धि की है। जिस पर अभिभावक संघ का कहना है कि पिछले साल की तरह शासन द्वारा इस साल भी सिर्फ शिक्षण शुल्क (Tuition Fees) लेने के आदेश दिए जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi