खरगोन। त्रिलोक रामणेकर
मध्यप्रदेश के जिला खरगोन के ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम राईबिडपूरी की बैडिपुरा की घटना है। जानकारी के मुताबिक
रविवार शाम 4 बजे किसान आलोक चौधरी 36 वर्ष खेत से घर की और बेलगाड़ी से आ रहा था । रास्ते मे नाले मे तार टूटा पानी मे गिरा हुआ था।
किसान बेलगाड़ी से गुजरने से करंट लगा जिससे बेलगाड़ी के दोनो बेलो के साथ किसान आलोक की मौके मौत हो गई। ग्रामीणों की आरोप है की एम पी ई बी की लापरवाही से घटना हुई, ग्रामीणों व परिजनों की मांग थी की mpeb के कर्मचारि या अधिकारी यहाँ आये तभी मृतक व बेलो को घटना स्थल से उठाने देगे।
थाना प्रभारी सुनीता मुजालदे व एस आय रविंद्र बरडे, शकील खान के स्टॉप द्वारा समझने पर दो घंटे बाद मृतक व बेलो को उठाया गया। विवाद की स्थिति देखते हुए, थाना प्रभारी द्वारा अतरिक्त पुलिस बल मगाना पड़ा, समझाइस के बाद शव को प्रा स्वस्थ केंद्र पर पीएम के लिए लाया गया।