भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना की लड़ाई में भारत के हाथ बड़ी सफलता लगी है दरअसल भारत सरकार ने दो नए वैक्सीन को मंजूरी दी है। इसके बाद कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दुनिया में भारत के कदम और दृढ़ हो गए हैं। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh mandaviya) ने मंगलवार को जानकारी दी कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कोवोवैक्स (COVOVAX) और कॉर्बेवैक्स नामक दो अन्य कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) को मंजूरी दी गई है।
Congratulations India 🇮🇳
Further strengthening the fight against COVID-19, CDSCO, @MoHFW_INDIA has given 3 approvals in a single day for:
– CORBEVAX vaccine
– COVOVAX vaccine
– Anti-viral drug MolnupiravirFor restricted use in emergency situation. (1/5)
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) December 28, 2021
मंडाविया ने ट्विटर पर कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में ये सभी वैक्सीन महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को और मजबूत करेंगी। भारत वैक्सीन के मामले में और मजबूत हो रहा हैं। जिसपर अब सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने पीएम मोदी (PM Modi) का आभार जताया हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद पीएम।Corbevax और Covovax के टीकों और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर को मंजूरी एक बड़ा कदम है। अब हमारे पास 8 अधिकृत कोरोना टीके हैं। यह हमारी आपातकालीन प्रतिक्रिया को बढ़ाएगा और कीमती जीवन बचाएगा।
Thank you, PM @narendramodi Ji, for leading the fight against #COVID19. Approval for Corbevax & Covovax vaccines & the Anti-viral drug Molnupiravir is a great step forward. We now have 8 authorised Covid vaccines. This will enhance our emergency response & save precious lives. https://t.co/SxZCjlqjO7
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 28, 2021
आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखिए जारी सूची
दरअसल मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर कहा कि एक एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर को भी आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। CORBEVAX RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है और इसे बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया जाएगा। वहीँ COVOVAX एक नैनोपार्टिकल वैक्सीन हैं। जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित किया जाएगा। वहीँ मोलनुपिरवीर (Molnupiravir) एक एंटीवायरल दवा (antiviral drug) है।
इस दवा का इस्तेमाल देश में 13 कंपनियों द्वारा कोरोना के रोगियों के इलाज के लिए आपातकालीन स्थिति में उपयोग के लिए किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सामने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया है और इसमें सफलता हासिल की हैं।