उज्जैन में बिगड़े हालात, 16 नए पॉजिटिव मिलने से मरीजों का आकड़ा पहुंचा 235

उज्जैन।

उज्जैन(ujjain ) में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है| शुरुआत से कोरोना पर नियंत्रण न रख पाने वाले उज्जैन में अब स्थिति और बिगड़ी जा रही है| शनिवार को आई रिपोर्ट में 16 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव(corona positive) आई है। इन्हें मिलाकर उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 235 हो गई है।

दरअसल उज्जैन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को आई 16 लोगों की रिपोर्ट से अब जिले में संक्रमित मरीजों का आकड़ा 235 पहुँच चूका है। वहीं संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हुई है। जिससे जिले में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 45 हो गई। जबकि राहत की बात ये है कि 69 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। शुक्रवार सुबह तक 55 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे।

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को यहां 18 नए केस सामने आए। इन नए मामलों में आठ बड़नगर के थे।शेष नए केस उज्जैन के थे। नए मामलों में से अधिकांश कंटेनमेंट इलाकों(contentment area) से थे। उज्जैन शहर के सखीपुरा इलाके में भी एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उज्जैन जिले में मिले नए मामलों में से अधिकांश पहले से ही क्वारंटाइन हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कई मामलों में लक्षण नहीं मिल रहे। इसलिए और सावधानी बरतना जरूरी है। हालांकि अब जिले का रिकवरी रेट भी सुधर रहा है।

इधर शुक्रवार को कोरोना के रोकथाम को ले​कर किए जा रहे कामों और व्यवस्थाओं की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने क्षेत्र के विधायकों से ली।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री ने सभी से चर्चा की। इस दौरान कुछ विधायकों ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई तो कुछ ने बताई कमियां गिनाई। ये सब सुनने के बाद मंत्री ने कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई। वहीं जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि उज्जैन में लापरवाही के चलते ही कलेक्टर और एसपी पर गाज गिर चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News