उमा भारती का सीएम शिवराज को पत्र- गलतफहमी ना पैदा की जाए इसलिए किया ये काम

उमा भारती

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti) ने शराबबंदी (Liquor ban) के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। इसके साथ ही उन्हें मंत्री और विपक्षी नेताओं का भी साथ मिल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) को पत्र लिखा है।

दरअसल अपने लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि शराबखोरी से गरीबों की जिंदगी तबाह हो रही है। जिसके लिए प्रदेश में यह मुहिम चलाना आवश्यक है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कोई गलतफहमी ना हो। इसके लिए पत्र को सार्वजनिक किया जा रहा है। अपने लिखे पत्र में फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा है कि शराबबंदी को लेकर यह मुहिम चलाई जा रही। इसमें कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं होना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi