इंदौर में बेकाबू कोरोना, 59 की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव, कई नए क्षेत्र बने हॉटस्पॉट

इंदौर।
मध्यप्रदेश(madhypradesh) के इंदौर (indore) में दिनों दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे है।प्रशासन और सरकार की सख्ती के बावजूद यहां कोरोना(corona) पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढो़त्तरी हो रही है। बुधवार रात को आई रिपोर्ट में एक बार फिर 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव(report positive) आई है। इसके एक दिन पहले 78 पॉजिटिव मिले थे। लॉकडाउन के बाद माना जा रहा था कि नए केस अब सामने नहीं आएंगे, लेकिन दो महीने बाद भी केस मिल रहे हैं। इंदौर में जहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वही प्रदेश में आंकड़ा 6000 के करीब पहुंचने की कगार पर है।ऐसे में इंदौर ने सरकार को सकते मेंं ला दिया है वही प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है।

बुधवार को 644 सैंपल जांचे गए थे जिनमें से 581 की रिपोर्ट निगेटिव और 59 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब तक कुल 2774 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं, 107 की माैत हो चुकी है।यानी 24 घंटे में ही संक्रमण दर में एक फीसद बढ़कर 9.1 पर पहुंच गई। कोरोना का संक्रमण शहर में बीते पांच दिनों से एक ही जैसी रफ्तार से ही आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को 942 सैंपलों की जंच हुई जिनमें से 78 नए मरीज मिले थे। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि बुधवार को 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, इसी के साथ स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1213 हो गई है।हैरानी की बात तो ये है कि शहर में भले ही कोरोना फ्री होने पर करीब 40 इलाकों से कंटेनमेंट हटा लिया गया है, लेकिन शहर में कई नए क्षेत्र हॉटस्पॉट क्षेत्र बनकर सामने आए हैं। बीते 10 दिनों में करीब 62 नए क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले हैं।

कलेक्टर ने रियायत देने का किया ऐलान
वही लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने बुधवार रात को कई रियायतें देने का ऐलान किया है। जिसमें चश्मे की दुकान, औद्योगिक यूनिट, ट्रांसपोर्ट नगर/लोहा मंडी और सीए/सीएस अपने काम को गति दे पाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News