केंद्रीय मंत्री की शिवराज सरकार को सलाह- ऐसे अफसरों को दें सेवानिवृत्ति

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री (union minister) नितिन गडकरी (nitin gadkari) रविवार को मध्य प्रदेश की यात्रा पर थे। इस दौरान गडकरी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं स्टेट हैंगर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) के कुछ उद्योगपति और संगठन के लोगों के साथ भी चर्चा की। वहीं लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (MSME Minister Omprakash Saklecha) को बड़ी सलाह दी है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रालय में यह व्यवस्था कर दी जाए कि यदि 3 महीने में कोई प्रोजेक्ट अप्रूव (project approve) नहीं होता है तो जिस अफसर की वजह से ऐसा हुआ है उसे सेवानिवृत्ति (Retirement) का पत्र सौंप दिया जाए। उन्होंने ओमप्रकाश सकलेचा से कहा कि मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए 1 महीने का वक्त निर्धारित करें। यदि इस बीच काम नहीं होता है या काम अटकता है तो ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi