असम चुनावी दौरे पर सीएम शिवराज, कांग्रेस पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात

mp cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। असम में आगामी विधानसभा चुनाव (Assam assembly elections) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया। इसके साथ ही बीजेपी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) असम के चुनावी प्रचार यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री असम में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। असम दौरे से पहले सीएम शिवराज (CM Shivarj) ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona) सहित कांग्रेस (congress) को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिए है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि असम चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूं। असम को कांग्रेस सरकार ने तबाही और बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया था। विदेशी घुसपैठ वहां पर अपने पांव फैला रहे थे। विकास के काम धंधे सब चुप हो गए थे जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी (pm narendra modi) के नेतृत्व में असम में 5 साल में विकास किया गया है। इससे पहले असम में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। अब एक बार फिर ऐसा विकास की राह पर है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi