केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बयान, खुर्शीद की किताब देशभर में हो सकती है बैन !

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जल्द ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ पूरे देश में बैन हो सकती है। मध्यप्रदेश के बाद अब इस पर देश भर में भी बैन लग सकता है।

मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी, ‘यंग इंडिया के बोल’ का परिणाम घोषित

जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये सांस्कृतिक एवं संसदीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अब इस किताब को पूरे देश में बैन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ये किताब समाज में आने लायक नहीं है। इस विषय पर चर्चा होगी। साहित्य अकादमी किताब इस पर बैन लगाने पर चर्चा करेगी। सलमान खुर्शीद ने अपनी इस किताब में हिंदुत्व की आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से तुलना की है। इस किताब को लेकर बीजेपी नेताओं की नाराजगी सामनें आ चुकी है। इससे पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा किताब पर बैन लगाने की बात कह चुके हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News