लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 2022 के परिणाम घोषित हो गए है। जिन छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा दी है, वह अपना परिणाम https://upresults.nic.in/ पर जा कर चेक कर सकते है या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट जान सकते है। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को केवल अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट जारी होने के साथ ही mpbreaking.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95. 4 % प्रतिशत अंक पाकर जबकि कानपुर के प्रिंस पटेल ने 10वीं में 97.6 अंक पाकर टॉप किया है।
10th रिजल्ट – रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करे
12th रिजल्ट – रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करे
आपको बता दें, प्रदेश से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 25,25,007 ने परीक्षा दी थी वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 उम्मीदवार ने पंजीकरण किया लेकिन परीक्षा में 22,50,742 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2250742 उपस्थित थे और 160293 अनुपस्थित रहे। इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है वहीं इंटरमीडिएट में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.01 और लड़कों का 81.21 प्रतिशत है।