नगरीय निकाय चुनाव: ईवीएम की जांच शुरू, मतदान केंद्रों की संख्या में होगा इजाफा

निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pardesh) में विधानसभा उपचुनाव (By-Election) के परिणाम आने के बाद नगर निकाय चुनाव कराए जाने की संभावना तेज हो गई है। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में नगरीय निकाय चुनाव (Body election) करवाया जा सकता है।

चर्चा है कि 1 जनवरी 2020 से नए मतदाताओं के नाम को सूची में शामिल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद अगले 4 या 5 माह तक चुनाव नहीं करवाए जा सकेंगे। जिसके लिए निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए मुक्त चुनाव चिन्ह घोषित कर दिए गए हैं। वहीं अब निकाय चुनाव के लिए केंद्र और ईवीएम (EVM) को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi