नगरीय निकाय चुनाव : इस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यहां देखें

मप्र निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। एक तरफ जहां यह चुनाव दो मुख्य पार्टियों के बीच में देखा जा रहा है। वहीं आम आदमी (aam aadmi) और बसपा (BSP)जैसी पार्टियों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। जिसका असर कहीं ना कहीं बीजेपी और कांग्रेस के वोटों पर पड़ेगा। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची (first list) जारी कर दी है जबकि बसपा सोमवार से लगातार जिले के दौरे पर रहेगी।

दरअसल मध्य प्रदेश (madhya pardesh) में मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। मतदाता सूची (voter list) के अंतिम प्रकाशन के बाद किसी भी दिन तारीखों के ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले पार्टियों ने चरणबद्ध तरीके से अपनी अपनी कार्यशैली पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इस बीच दावेदारों के आवेदन की छटनी जारी है। इसके अलावा आधिकारिक तौर पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। महापौर पद के लिए भी आम आदमी पार्टी सूची जारी कर दी है। इसके लिए पार्टी ने सभी जिलों में प्रत्याशी चयन समिति का गठन किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi